Mahashivratri images, wishes, Quotes, wallpaper, Gif 2021 in hindi: भारत एक त्योहारों का देश है जहां सभी प्रकार के त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं उनमें से एक त्योहार महाशिवरात्रि भी प्रमुख है. लोग इस दिन शिव की आराधना करते है और उपवास भी रखते हैं भगवान शिव को बेर, धतूरे, बेल-पत्री अर्पित किया जाता है तथा जल चढ़ाया।
ऐसा माना जाता है कि उस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए उस दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. नीलकंठ अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवरात्रि वाले दिन मंदिरो में शिव के भक्तो की लम्बी लाइन देखने को मिलती है. भारत में यह त्योहर बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. शिव जी को भांग अति प्रिये थी इसलिए शिवरात्रि को श्रध्हालु भांग का सेवन भी करते है और शिव की भक्ति में डूब जाते है. इस दिन लोग अपनी तरक्की और सफलता की कामना करते है.शिव सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते है.
Mahashivratri wishes in Hindi:
(1) शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें...
(2) शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है...
महाशिवरात्रि की पावन शुभकामनाएं
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...
0 टिप्पणियाँ