संदीप माहेश्वरी के जीवन परिचय में आज हम संदीप माहेश्वरी wife, net worth, family, income ,wiki, age ,carrer के विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे.जिनको नहीं पता उनको बता देता हूँ की संदीप माहेश्वरी दुनिया के शीर्ष उधमियों की सूचि मे आते है. अपन बूध्दि और निपुणता के दम पर संदीप माहेश्वरी ने बहुत ही काम उम्र में सफलता हासिल कर ली.उनका यह सफर बहुत संघर्षपूर्ण रहा है.संदीप माहेश्वरी imagebazar.com के संस्थापक तथा मुख्या कार्यकारी अधिकारी है. साथ ही संदीप जी दो यूट्यूब चैनल के मालिक भी है. संदीप माहेश्वरी युवाओ के लिए एक आदर्श है .संदीप माहेश्वरी देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी काफी प्रसिद्ध है .संदीप जी के कारण लाखो लोगो के जीवन में परिवर्तन हो रहा है.संदीप माहेश्वरी की प्रसिद्धि का मुख्या कारण मोटिवेशनल वीडियो तथा लाइफ चेंजिंग सेमिनारस है.वह अपनी सेमिनार की कोई फीस या डोनेशन नहीं लेते है. आज के युग में बिना स्वार्थ के किसी की मदद नहीं करता,लेकिन वे अपने ज्ञान को लोगो तक फ्री में पंहुचा रहे है. उनका जीरो से हीरो बनने का सफर कठिनाईयों और असफलताओ से भरा था.लेकिन उन्होने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे.तो चलिए उनके जीवन पर एक नज़र डालते हैं.
संदीप माहेश्वरी के बारे में जरूरी बाते (Sandeep Maheshwari important information)
- नाम - संदीप माहेश्वरी
- व्यावसाय-फोटो ग्राफ, मोटिवेशनल स्पीकर उधमी.
- नेट वर्थ - 26 करोड़
- जन्म तारीख-28 सितम्बर 1980
- उम्र- 40 साल
- जन्म स्थान - दिल्ली
- वाइफ- रूचि माहेश्वरी
- कॉलेज-किरोरीमल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
- शिक्षा-बी कॉम
- बेटे का नाम - ह्रदय माहेश्वरी
- कमाई-इमेज बाजार वेबसाइट से
संदीप माहेश्वरी का परिवार (Sandeep Maheshwari's family)
संदीप माहेश्वरी के परिवार में उनकी पत्नी ,माता-पिता , एक बहन ,एक लड़का और एक लड़की है. पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी तथा माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है. उनके बेटे का नाम ह्रदय माहेश्वरी है. वह अपनी परिवार के साथ दिल्ली में रहते है.उनका परिवार एल्युमीनियम का व्यापार करता था .किसी कारणबस उनका व्यापार ठप्प हो गया.परिवार आर्थिक संकटो से गुजरने लगा.संदीप अपने परिवार के अकेले बेटे थे.इसलिए घर की मदद करने के लिए एक MLM(मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी को ज्वाइन किया.विनिर्माण से लेकर बेचने तक का काम संदीप जी अकेले ही करते थे.
संदीप माहेश्वरी का शुरुआती जीवन (Sandeep Maheshwari starting life)
संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था.पिताजी का बिजनिस बंद होने के कारण उन्हे MLM(मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी में काम करना पड़ा.यह काम उनका ज्यादा वक्त तक नही चला.उसके बाद संदीप जी ने पीसीओ में काम करना आरम्भ कर दिया चूँकि उस समय लोगो के पास मोबाइल फ़ोन की संख्या कम होती थी.यह काम कुछ दिनों तक अच्छा चला.फिर उन्होने अपनी कंसलटेंसी फर्म खोली और वहाँ काउंसलर का काम किया.कंसलटेंसी फर्म का आईडिया भी असफल रहा.परिवार की सहायता करने के लिए उन्होने भिन्न-भिन्न काम किए लेकिन वह सफल नहीं हुए.संदीप बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे.इसलिए वह निरंतर प्रयास करते रहे.
संदीप महेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)
संदीप महेश्वरी दिल्ली किरोरीमल कॉलेज में बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा थे . पिताजी के व्यापार बंद होने के कारण उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था . परिवारिक संकटों की वजह से उन्होंने अपनी बीकॉम की पढ़ाई तीसरे साल में ही छोड़ दी. और अपने परिवार को आर्थिक संकट से बचाने के लिए अलग-अलग कामों में जुट गए.
संदीप माहेश्वरी करियर (Sandeep Maheshwari career)
संदीप माहेश्वरी ने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफी प्रोफेशन से की . उन्होंने कई रोचक कथा सुंदर तस्वीरें खींचना आरंभ कर दिया . उन्होंने अन्य कंपनियों के लिए काम भी किया . 2001 में वे एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने लगे. 2002 साल में उन्होंने अपने तीन मित्रों के साथ मिलकर एक कंपनी की स्थापना की. वह भी 6 महीने के पश्चात बंद हो गई. संदीप माहेश्वरी ने अपनी मार्केटिंग नॉलेज और एक्सपीरियंस को एक किताब में लिखा. यह किताब भी नहीं चली. बीकॉम के तीसरे वर्ष में ड्रॉपआउट लेने के बाद उनकी इच्छा मॉडलिंग करने में जागृत हुई. मॉडलस के साथ हो रहे शोषण से वो नाखुश थे उन्होंने उसी दिन से ठान लिया कि वह मॉडल्स की मदद करेंगे और इस चीज में बदलाव भी लाएंगे.
इमेज बाजार की स्थापना(Image bazar foundation)
बहुत सी असफलताएं पाकर भी संदीप महेश्वरी नहीं रुके. अतत: एक बार अपने प्यारे प्रोफेशन फोटोग्राफी में वापसी की. उन्होंने एक प्रशिक्षण कोर्स ज्वाइन किया. नया अच्छा कैमरा खरीदा और तस्वीरें खींचना आरंभ कर दिया. कोर्स समाप्ति के बाद उनेह डर लग रहा था कि उनके जैसे कई फोटोग्राफर संघर्ष कर रहे हैं.फिर उन्होंने अपने एक विज्ञापन अखबार मैं छपवाया. उसे पढ़कर लोग उनके पास काम के लिए आने लगे. धीरे-धीरे कस्टमर की तादात बढ़ने लगी. इस काम से उनकी कमाई का सिलसिला शुरू हुआ. 2003 में 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडलस की 10,000 फोटो खींचने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड को बनवाकर लिम्का बुक में दर्ज कराया. संदीप महेश्वरी अपने व्यापार को अलग लेवल पर ले जाना चाहते थे तो उनके मन में खयाल आया ऑनलाइन वेबसाइट Imagebazzar.com का .इस प्रकार Imagebazzar.com की स्थापना हुई. संदीप महेश्वरी imagebazar.com के फाउंडर होने के साथ-साथ दो यूट्यूब चैनल के मालिक भी हैं. आज इमेज बाजार मे दुनिया के अलग-अलग 45 देशों के 7000 से ज्यादा क्लाइंट है. यह भारत के नंबर वन तस्वीर शेयर करने वाली साइट है. त्योहारों और लोगों की एक लाख से अधिक छवियों का संकलन है.संदीप माहेश्वरी के साथ कई फोटोग्राफर भी काम करते हैं. इस बिजनेस आइडिया ने उनकी पूरी जिंदगी परिवर्तित कर दी. आखिरकार संदीप माहेश्वरी ने साबित कर दिया नामुमकिन कुछ भी नहीं है सब आसान है, लेकिन हमें अपने लक्ष्य पर डटे रहना चाहिए.
संदीप महेश्वरी की लाइफ चेंजिंग सेमिनार(Sandeep Maheswari Life changing Seminars)
संदीप महेश्वरी आज एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जो अपनी सेमीनार के द्वारा लोगों को प्रेरित करते हैं. युवाओं के लिए वह एक प्रतिमान हैं. संदीप महेश्वरी अपने लाइफ एक्सपीरियंस और सक्सेस का मूल मंत्र लोगों के साथ शेयर करते हैं.वे सेमिनार का एक भी पैसा नहीं लेते, ना ही किसी प्रकार का डोनेशन लेते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मैं अपने यूट्यूब चैनल से एक भी रुपए नहीं कमाते. उनका चैनल दुनिया का सबसे बड़ा नान प्रॉफिटेबल यूट्यूब चैनल है. वर्तमान में उनके चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. फ्री सेमिनार को आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. सेमीनार आयोजन भी वे स्वयं करवाते हैं. उनके सत्रों में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ होती है. संदीप महेश्वरी अपने सेशन और मोटिवेशनल वीडियो के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं.वह सेमिनारस के माध्यम से युवाओं के जीवन में परेशानियां होती हैं उनका डटकर सामना करना बताते हैं और उन्हें अपने लक्ष्य को पाने की दिशा दिखाते हैं. संदीप महेश्वरी की वजह से लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है. वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है.
संदीप महेश्वरी के अवार्ड्स( Sandeep Maheswari Awards)
- संदीप महेश्वरी को उनके काम के लिए कई अवार्ड्स मिले है.
- वर्ष 2013 में Creative Enterpreneur of the year 2013 अवार्ड Enterpreneur India के द्वारा दिया गया.
- Global youth Marketing forum के द्वारा उन्हें Star youth Achiever Award से नव़ाजा गया.
- Young Creative Enterpreneur award, British council के द्वारा दिया गया.
- ET Now टेलीविजन चैनल ने pioneer of tomorrow award से सम्मानित किया गया.
कई टीवी चैनलों ने उनकी सफलता को चित्र के द्वारा दर्शाया है.जैसे-India Today, CNBC-TV18,IBN7,ET Now इत्यादि.संदीप जी ने सेमिनार्स में कई कोट्स कह है.
उनमे से एक है-
यदि आपके पास अवशयकता से अधिक हो, तो उससे जरूरतमंदो में बाँट देना चाहिए.
आपको संदीप माहेश्वरी की जीवनी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताए.
0 टिप्पणियाँ