Happy Independence Day sayari, whatsapp messages,quotes in hindi:भारतीयों के लिए 15 अगस्त के आने की अलग ही खुशी होती है क्योंकि यह त्योहार धार्मिक स्थर नहीं मनाया जाता,अपितु सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर बड़े उत्साह जोश के साथ मनाते हैं.
कोई त्यौहार को नाच गाने सुनकर देशभक्ति मे लिफ्त हो जाता है.या तो कोई दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर,फिल्में देखकर मनाता है. यह त्यौहार सभी को पसंद है,होना भी चाहिए चूँकि 15 अगस्त को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था.अंग्रेजो ने भारर्तियों के साथ बहुत अत्याचार किया.लेकिन भारत के सपुतो ने अपनी मातृभूमि को आजाद कराने का प्राण ठाना और अपने देश को अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्त कराया.
15 अगस्त जिस दिन हमारा देश आजाद हुआ स्वतंतत्रता दिवस के नाम से जाना जाता है.देश को आजाद कराने की बात हो उसमें महात्मा गांधी का नाम सर्वप्रथम आता है. बापू अर्थात महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य की राह पर चलकर भारत देश को आजादी दिलाई. स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने आप से वादा करना चाहिए कि हम अपनी मातृभूमि के प्रति सदा ईमानदार रहेंगे. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवार वालो के बीच अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए हमने कुछ शेयर मैसेज और कोट्स आपके लिए ढूंढ़कर लाए है.
Happy Independence Day quotes in hindi
1-
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2-
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day
3-
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
independence day messages Happy in Hindi
1-
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
2-
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान
3-
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे है
Happy independence day Quotes in Hindi
1-
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान
8-सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
3-
गंगा, यमुना, यहां नर्मदामंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
1 टिप्पणियाँ
Nice article bhai.
जवाब देंहटाएं